Tej Pratap-Aishwarya Divorce: पटना सिविल कोर्ट ने तय की सुनवाई की नई तारीख, ऐश्वर्या ने मांगा था समय

Tej Pratap-Aishwarya Divorce: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में अब 4 जुलाई को सुनवाई होगी. पटना सिविल कोर्ट में आज नई तारीख तय कर दी गई. बता दें कि, ऐश्वर्या राय की तरफ से मोहलत मांगी गई थी.

By Preeti Dayal | June 21, 2025 3:00 PM

Tej Pratap-Aishwarya Divorce: बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी गई है. दरअसल, पटना सिविल कोर्ट के द्वारा तलाक के मामले में अब 4 जुलाई को अगली सुनवाई होगी.

ऐश्वर्या राय ने मांगा था समय

बता दें कि, पटना सिविल कोर्ट में करीब 22 दिन पहले तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में सुनवाई हुई थी. जिसके बाद आज फिर सुनवाई हुई लेकिन, टल गई. अब नई तारीख 4 जुलाई तय की गई. तेजप्रताप के वकील की माने तो, ऐश्वर्या राय के वकील की ओर से 4 सप्ताह का समय मांगा गया था लेकिन, तेजप्रताप के वकील की ओर से कहा गया कि, 2 सप्ताह से ज्यादा का समय नहीं दिया जाए, जिसके बाद 21 जून की तारीख तय की गई थी. तो वहीं, आज भी सुनवाई टल गई.

ऐश्वर्या राय ने की थी भावुक अपील

याद दिला दें कि, तेजप्रताप और अनुष्का यादव की तस्वीर सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने आकर भावुक अपील की थी कि, जब तेजप्रताप पिछले 12 वर्षों से किसी और के साथ रिश्ते में थे, तो उनसे शादी क्यों की गई ? उन्होंने लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ता गया था और तरह के वाकये देखने के लिए मिले थे. ऐसे में अब देखना होगा कि, अगली सुनवाई के दौरान क्या कुछ होता है.

Also Read: Bihar Crime: खगड़िया में आपसी विवाद में फायरिंग, युवक की हालत नाजुक