आइआइटी पटना में तकनीकी संगोष्ठी

आइआइटी पटना के धातुकर्म एवं सामग्री अभियांत्रिकी विभाग की ओर से ‘द्रव्य 2025’ नामक वार्षिक तकनीकी संगोष्ठी के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया.

By DURGESH KUMAR | May 12, 2025 12:58 AM

पटना:

आइआइटी पटना के धातुकर्म एवं सामग्री अभियांत्रिकी विभाग की ओर से ‘द्रव्य 2025’ नामक वार्षिक तकनीकी संगोष्ठी के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुसंधान प्रस्तुति का मंच देना और धातुकर्म एवं सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करना था. संगोष्ठी का उद्घाटन आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह, एसोसिएट डीन डॉ अनुप कुमार केशरी, विभागाध्यक्ष डॉ तमोघ्न चक्रवर्ती सहित अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ नितीश राजा एवं सह-संयोजक डॉ संदान कुमार शर्मा रहे. प्रो शशांक शेखर (आइआइटी कानपुर) और डॉ अखिलेंद्र सिंह (आइआइटी पटना) द्वारा दिये गये व्याख्यानों ने छात्रों को अत्याधुनिक शोध तकनीकों की समझ प्रदान की. संगोष्ठी में शोध छात्र-छात्राओं ने मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें विशेषज्ञों ने सराहा और महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है