डीएवी- आज से दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर वन में 26 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग

पुनाईचक स्थित डीएवी बीएसइबी में सोमवार से नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर-1 का आयोजन स्कूल कैंपस और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा.

By DURGESH KUMAR | August 24, 2025 11:03 PM

संवाददाता, पटना पुनाईचक स्थित डीएवी बीएसइबी में सोमवार से नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर-1 का आयोजन स्कूल कैंपस और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा. रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल बिहार प्रक्षेत्र- ए के क्षेत्रीय अधिकारी एसके झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के दो हजार से अधिक बच्चे 28 खेलों में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार जोन को चार अलग-अलग कलस्टर में बांटा गया है, जिसमें पटना, सीवान, बेगूसराय और गया से चयनित विद्यार्थी स्टेट लेवल पर खेलेंगे. इसके बाद इनमें से नेशनल लेवल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. वहीं, स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर- 14, अंडर 17 और अंडर-19 उम्र वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी है. उन्होंने बताया कि इस बार ग्रीको रोमन कुश्ती को भी शामिल किया गया है. वहीं, क्षेत्रीय अधिकारी एसके झा ने बताया कि स्कूल को अब एसजीएफआइ से भी मान्यता मिल गयी है. स्कूल के विद्यार्थियों को खेल में नेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन करने पर फीस माफ कर दी जायेगी. प्रथम पुरस्कार लाने वाले विद्यार्थियों की शत प्रतिशत, द्वितीय पुरस्कार लाने वाले को 50 प्रतिशत और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की 25 प्रतिशत स्कूल फीस माफ कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है