प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं का होगा निबटारा

जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अब अपनी समस्याओं के निबटारे के लिए बार-बार जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगाने से निजात मिलेगी.

By AMBER MD | May 12, 2025 8:17 PM
an image

-शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय का बिना वजह नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अब अपनी समस्याओं के निबटारे के लिए बार-बार जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगाने से निजात मिलेगी. जिले के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों को वेतन, वेतन कटौती, वेतन में देरी जैसी समस्याओं का निबटारा प्रखंड स्तर पर ही किया जायेगा. इसके अलावा स्कूलों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निबटारा भी पहले प्रखंड स्तर पर ही किया जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों और शिक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं. इन शिकायतों को सबसे पहले प्रखंड स्तर पर निबटारा किया जायेगा. यहां से अगर कोई दिक्कत होती या कोई बड़ी समस्या होती है, तो वह जिला शिक्षा कार्यालय को भेजा सकता है. स्कूल में किसी उपस्कर को लेकर समस्या है, तो इसका समाधान भी प्रखंड स्तर पर ही किया जायेगा. पिछले दिनों प्रधानाध्यापकों की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने निर्देशित किया था कि किसी शिक्षक या अभिभावक को कर्मचारी या अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत हो, तो वे प्रमाण के साथ डीइओ कार्यालय को मेल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक भी अपनी समस्या लेकर मेल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version