मुस्लिम बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो भागीदारी कैसे मिलेगी: चिराग

केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. चिराग ने शनिवार को सोशल साइट पर पोस्ट साझा किया है.

By RAKESH RANJAN | October 26, 2025 1:03 AM

संवाददाता, पटना

केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. चिराग ने शनिवार को सोशल साइट पर पोस्ट साझा किया है. इसमें लिखा है कि वर्ष 2005 में मेरे पिता स्व रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी. तब भी राजद ने उनका साथ नहीं दिया. राजद वर्ष 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न उपमुख्यमंत्री. अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी ?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है