बिहार में मार्च 2024 तक लगेंगे 48 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर, हर महीने 4 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य

बिजली कंपनियों ने मार्च 2024 तक बिहार में 48 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. इनमें सर्वाधिक 30 लाख प्रीपेड मीटर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और 18 लाख प्रीपेड मीटर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लगायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 3:11 AM

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी और उससे संबद्ध दोनों बिजली आपूर्ति कंपनियों ने तीन फेज के दौरान सूबे में 1.71 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. इनमें से करीब 12 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर अब तक इंस्टॉल कर लिये गये हैं. कंपनियों ने मार्च 2024 तक तीनों फेज मिला कर 48 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. इनमें सर्वाधिक 30 लाख प्रीपेड मीटर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और 18 लाख प्रीपेड मीटर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लगायेगी. दोनों बिजली आपूर्ति कंपनियां मिला कर हर महीने तीन से चार लाख प्रीपेड मीटर लगाने का काम करेंगी. कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी गयी टैरिफ याचिका में इसकी जानकारी दी है.

तीसरे फेज में 1.12 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का काम अक्तूबर में होगा शुरू

बिजली कंपनी के मुताबिक पहले फेज में निर्धारित 23.5 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर में से 15.27 लाख प्रीपेड मीटर मार्च 2023 तक इंस्टॉल कर लिये जायेंगे. वहीं, दूसरे फेज के तहत लगने वाले 36 लाख स्मार्ट प्रीपेड लगाने की शुरुआत नवंबर 2022 से हो गयी है. इसमें मार्च 2023 तक 3.24 लाख ,जबकि मार्च 2024 तक 20.80 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल कर लिये जायेंगे. तीसरे व अंतिम फेज में 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत इस साल यानी अक्तूबर 2023 से की जायेगी.

Also Read: पटना में स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर करने के लिए बनाई गई 30 टीमें, शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

शहरी क्षेत्रों में मार्च 2024 तक ही पूरा हो सकेगा लक्ष्य

कंपनियों के मुताबिक पहले फेज में लगने वाले 23.5 लाख प्रीपेड मीटरों में 13.20 लाख साउथ बिहार, जबकि 10.30 लाख प्रीपेड मीटर शहरी क्षेत्रों में लगाये जाने हैं. अब यह लक्ष्य मार्च 2024 तक ही पूरा हो सकेगा. इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्धारित 36 लाख प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किये जाने का काम भी शुरू हो गया है, जिसमें तेजी लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version