पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने रनवे फैशन इवेंट में दिखायी प्रतिभा
पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं ने ज्ञान भवन में आयोजित बिहार फोटो वीडियो एक्सपो-2025 के तहत आयोजित रनवे फैशन इवेंट में भाग लिया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं ने ज्ञान भवन में आयोजित बिहार फोटो वीडियो एक्सपो-2025 के तहत आयोजित रनवे फैशन इवेंट में भाग लिया. बीएएफडी सेमेस्टर-I, सेमेस्टर-II और पीजी डिप्लोमा की कुल 53 छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. उन्होंने आकर्षक और जीवंत परिधानों में अपने रचनात्मक संग्रह (क्रिएटिव कलेक्शंस) को विभिन्न राउंड में प्रस्तुत किया. सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाला था पहला राउंड, जहां छात्राओं ने हथकरघा गमछे के इर्द-गिर्द डिजाइन किये गये परिधानों को प्रदर्शित किया. इस संग्रह ने समकालीन फैशन में गमछे की बहुमुखी अनुकूलन क्षमता को दर्शाया. इसके अलावा पारंपरिक सौंदर्यशास्त्र के साथ मिश्रित समकालीन डिजाइनों का एक प्रभावशाली संग्रह भी पेश किया गया. यह सफल रैंप वॉक फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शेमूशी मधु और समन्वयक गीतांजलि चौधरी के मार्गदर्शन में निष्पादित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
