सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को पहुंचाएं अस्पताल, पाएं सम्मान

सड़क दुर्घटना में आप यदि किसी घायल व्यक्ति की मदद करते हैं, तो राज्य सरकार आपको इसके लिए सम्मानित भी करती है.

By RAKESH RANJAN | June 5, 2025 1:40 AM

इस वर्ष 26 जनवरी के मौके पर 84 गुड सेमेरिटन को किया गया है सम्मानित संवाददाता, पटना सड़क दुर्घटना में आप यदि किसी घायल व्यक्ति की मदद करते हैं, तो राज्य सरकार आपको इसके लिए सम्मानित भी करती है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. सड़क दुर्घटनाओं में किसी घायल के लिए शुरुआती एक घंटा का समय गोल्डन ऑवर (स्वर्णिम समय) माना जाता है, ताकि उनकी जान बचायी जा सके. इस स्वर्णिम समय में घायलों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोगों को गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगारों) कहा जाता है. ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से 10 हजार की नकद राशि से सम्मानित किया जाता है. प्रत्येक वर्ष ऐसे गुड समेटेरिटन को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाता है. इन्हें सम्मान स्वरूप प्रमाणपत्र, मोमेंटो, शॉल,10 हजार की नकद राशि दी जाती है. पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक गुड सेमेरिटन इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर सड़क हादसे में घायलों मददगार बने 84 गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया गया है. इसमें सर्वाधिक संख्या पूर्वी चंपारण की है, जहां 19 गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया गया है. दूसरे स्थान पर अरवल में आठ के अलावा अररिया, मधुबनी, समस्तीपुर व वैशाली जिले के चार-चार गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जा चुका है. पिछले वर्ष 15 अगस्त को 91 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है. ऐसे होती है पहचान इस योजना की शुरुआत मई 2015 से की गयी है.केंद्र सरकार के स्तर इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार ने इसे लागू कर दिया है. सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए सबसे पहले स्थानीय दुकानदार, निवासी, राहगीर व पुलिसकर्मी आगे आते हैं. इनकी पहचान दो तरीके से की जाती है. पहला, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने वाले व्यक्ति की जानकारी अस्पताल की तरफ से रखी जाती है. सड़क दुर्घटना के समय और दुर्घटना के स्थान के संबंध में अस्पताल की तरफ से अच्छे मददगार व्यक्ति को एक पावती रसीद दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है