गंगा देवी महिला कॉलेज ने जीता टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप का खिताब

पुरुष वर्ग का एकल फाइनल मुकाबला के साथ ही महिला वर्ग के एकल फाइनल और टीम चैंपियनशिप के मैच खेले गये

By JUHI SMITA | September 20, 2025 7:07 PM

संवाददाता,पटना

गंगा देवी महिला कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय पाटलिपुत्र विवि, अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग का एकल फाइनल मुकाबला के साथ ही महिला वर्ग के एकल फाइनल और टीम चैंपियनशिप के मैच खेले गया. गंगा देवी महिला कॉलेज और जेडी वीमेंस कॉलेज के बीच टीम चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में तन्नु राय, खुशी रानी और रूपा कुमारी ने जेडी वीमेंस कॉलेज की काजल कुमारी, इंशा फातिमा और अदिति कुमारी को 3-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब गंगा देवी महिला कॉलेज को दिलाया. प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की. क्रीड़ा-प्रभारी डॉ विधु बाला ने सभी खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स व महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं का उनके सहयोग और उत्साह के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. क्रीड़ा-समिति के सभी सदस्यों- डॉ पूनम सिन्हा, डॉ फरहीन जहां, डॉ रचना जयसवाल, डॉ रंजना, डॉ मनीषा, प्रो रागिनी वर्मा और डॉ शशि अग्रवाल के निरंतर सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका.

प्रतियोगिता के परिणाम

महिला एकल

गोल्ड मेडल-काजल कुमारी, जेडी वीमेंस कॉलेजसिल्वर मेडल -खुशी रानी, गंगा देवी महिला कॉलेज

ब्रांज मेडल- रूपा कुमारी, गंगा देवी महिला कॉलेज और इंशा फातिमा, जेडी वीमेंस कॉलेज

पुरुष एकल

गोल्ड मेडल-अयांश कुमार, एएन कॉलेज

सिल्वर मेडल -उमंग भगत, एएन कॉलेज

ब्रांज मेडल -रौशन राज और अभय कुमार

चैम्पियन

– गंगा देवी महिला कॉलेज

उपविजेता

-जेडी वीमेंस कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है