एनआइटी घाट पर स्वच्छ टॉक का आयोजन, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाने पर हुई चर्चा

पटना नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छ टॉक का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान को गति देने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को मजबूती देने के मकसद से एनआइटी घाट से इसका आगाज गुरुवार को हुआ.

By DURGESH KUMAR | September 18, 2025 11:57 PM

– स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वार्ड में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

संवाददाता, पटना

पटना नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छ टॉक का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान को गति देने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को मजबूती देने के मकसद से एनआइटी घाट से इसका आगाज गुरुवार को हुआ. इसके बाद इसे शहर के सभी वार्डों में खासतौर पर जीवीपी पर आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता से जुड़े मुद्दों, सफल अनुभवों और नये विचारों का आदान-प्रदान करना है. खासकर सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए उठाए गए कदमों और उनकी चुनौतियों पर विस्तार से बातचीत हुई. इस चर्चा का केंद्र बिंदु नगर निगम की जीवीपी (कचरा संवेदनशील बिंदु) पहल रही.

हर वार्ड में आयोजित होगा स्वच्छता टॉक

स्वच्छता ही सेवा के तहत यह अभियान 2 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा. इस बीच सभी 75 वार्ड में नगर निगम की टीमें आम जनता को जागरूक करेंगी. इस आयोजन में वार्ड स्तर पर शहर के प्रमुख नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वच्छता क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग लेंगे, जिनके अनुभव पटना को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होंगे. इसके साथ ही पटना नगर निगम की टीम द्वारा शहर के सभी वार्डों में व्यापक सफाई अभियान, पौधारोपण एवं रंगोली कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

इन जगहों पर आज चला अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के गुरुवार को विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. नूतन राजधानी अंचल में वार्ड संख्या 28 में रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर, वार्ड संख्या 21 में महावीर मंदिर एवं मस्जिद में चलाया गया. वहीं, पाटलिपुत्रा अंचल में वार्ड संख्या 2 में आशियाना मार्केट क्षेत्र, कंकड़बाग अंचल में वार्ड संख्या 34 में गायत्री मंदिर क्षेत्र, बांकीपुर अंचल वार्ड संख्या 49 में गांधी घाट क्षेत्र, अजीमाबाद अंचल में वार्ड संख्या 57 में गुलजारबाग स्टेशन के बाहरी परिसर व पटना सिटी अंचल में वार्ड संख्या 66 में गुरुद्वारा के पास चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है