डीबीटी योजनाओं को निलंबित करें : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद होने वाले पहले चुनाव को लेकर बिहार में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीइसी) को ज्ञापन सौंपा.

By RAKESH RANJAN | October 5, 2025 1:28 AM

पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद होने वाले पहले चुनाव को लेकर बिहार में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीइसी) को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 12 बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गयी है ताकि मतदाताओं का विश्वास कायम रहे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष दिखे. कांग्रेस ने चुनाव अवधि में डीबीटी योजनाओं को निलंबित करने की मांग की है, ताकि समान अवसर सुनिश्चित हो और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव न डाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है