13 को मनायी जायेगी सुशील मोदी की पुण्यतिथि

13 मई को पटना के रवींद्र भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुशील मोदी मोदी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी.

By RAKESH RANJAN | May 5, 2025 1:05 AM

पटना. 13 मई को पटना के रवींद्र भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुशील मोदी मोदी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. कार्यक्रम में एनडीए घटक दलों के नेताओं के साथ-साथ सामाजिक,शैक्षणिक और धार्मिक संस्था के लोग के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शामिल होंगे.स्व सुशील मोदी की प्रथम पुण्यतिथि समारोह की तैयारी को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति सभागार मेें पटना महानगर की बैठक हुई. बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता,पटना महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं महानगर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है