तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के ललन सिंह के बयान पर बोले सुशील मोदी- गोलमोल बातों से दे रहे झांसा

सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जदयू गोलमोल बात कर लोगों को झांसा देने का काम कर रही है. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो खुद ये एलान करें कि 2025 में तेजस्वी यादव का सीएम बनना तय नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 7:45 PM

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान पर कि 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे, लेकिन इसकी विधिवत घोषणा अभी नहीं की जा सकती है, पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जदयू गोलमोल बात कर लोगों को झांसा देने का काम कर रही है. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो खुद ये एलान करें कि 2025 में तेजस्वी यादव का सीएम बनना तय नहीं है. नीतीश कुमार अपनी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह के सहारे लोगों को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इससे न सिर्फ जदयू के नेता, बल्कि आम लोग भी खूब समझ रहे हैं.

गोलमोल बयान का कोई मतलब नहीं

सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जदयू विधायक दल की बैठक के साथ साथ तीन दूसरे जगहों पर सार्वजनिक रूप से ये एलान किया है कि तेजस्वी यादव उनके उत्तराधिकारी होंगे. अब ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 में मुख्यमंत्री कौन होगा, ये विधायक तय करेंगे. ललन सिंह या जदयू के किसी और नेता के गोलमोल बयान का कोई मतलब नहीं है. अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है, तो वे एलान करें कि 2025 में भी वो खुद ही महागठबंधन का नेतृत्व करते रहेंगे और फिर सीएम बनेंगे.

नीतीश कुमार अपने बयान से पलट सकते हैं

सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने एक बार भी तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने संबंधी अपने बयान का खंडन नहीं किया है, लेकिन जब उपेंद्र कुशवाहा ने नयी पार्टी का एलान कर दिया, तब जदयू में विद्रोह को रोकने के लिए गोलमोल बयान दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अपने बयान से पलट सकते हैं, लेकिन लालू प्रसाद उन्हें डील से पीछे नहीं हटने देंगे. वे जदयू को तोड़ कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवाने का सपना पूरा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version