भाजपा की घोषणापत्र समिति के संयोजक बने सुरेश रूंगटा

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार को पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित कर दी.

By RAKESH RANJAN | September 29, 2025 1:37 AM

संवाददाता, पटना

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार को पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित कर दी. व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा इसके संयोजक होंगे. समिति में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, राज्यसभा सदस्य मनन मिश्र और डाॅ भीम सिंह, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, देवेश कुमार हैं. संगठन से राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता भूषण राठौड़ और संतोष पाठक है. सीता सिन्हा, अजीत चौधरी और सुनील राम को भी समिति में जगह दी गयी है. समिति का मुख्य उद्देश्य जन-सम्मुख अपेक्षाओं और क्षेत्रीय मुद्दों को संकलित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है