पीयू- एलएलबी सप्लीमेंट्री परीक्षा 13 अक्तूबर से होगी शुरू, छह भरे जायेंगे फॉर्म

पटना विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी सप्लीमेंट्री सेमेस्टर चार और छह के विद्यार्थियों की परीक्षा 13 से 18 अक्तूबर तक आयोजित की जायेगी.

By DURGESH KUMAR | September 28, 2025 7:54 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी सप्लीमेंट्री सेमेस्टर चार और छह के विद्यार्थियों की परीक्षा 13 से 18 अक्तूबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विद्यार्थी छह अक्तूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा लेट फाइन के साथ आठ अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. सेमेस्टर छह के विद्यार्थियों की पहले दिन 13 अक्तूबर को प्रिंसिपल्स ऑफ टैक्सेशन लॉ और सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों की फैमिली लॉ पेपर की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है