पटना के स्कूलों में इस दिन से शुरू होगा समर कैंप, स्कूली बच्चे सीखेंगे लोक कला की बारीकियां और भी बहुत कुछ

पटना के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लोक शिल्प और कला की बारिकियों की सिखाने के लिए विभिन्न प्रोग्राम भी आयोजित कराये जा रहे हैं. इस बार गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में चलने वाले समर कैंप में लोक शिल्प और कला को भी शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 3:01 AM

पटना. स्कूली बच्चों में रचनात्मक कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नयी शिक्षा नीति में कला एवं शिल्प को भी पाठ्यक्रमों में शामिल करने की बात कही गयी है. शहर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लोक शिल्प और कला की बारिकियों की सिखाने के लिए विभिन्न प्रोग्राम भी आयोजित कराये जा रहे हैं. इस बार गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में चलने वाले समर कैंप में लोक शिल्प और कला को भी शामिल किया गया है. स्पोर्ट्स, डांस, पेंटिंग के अलावा इस बार लोक शिल्प व आर्ट एंड क्राफ्ट में भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

समरकैंप में लोक शिल्प और कला को शामिल किया गया

स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि बच्चों को कला और शिल्प से नजदीकियां लाने के उद्देश्य से समरकैंप में लोक शिल्प और कला को शामिल किया गया है. संत जेवियर्स हाइस्कूल के प्रचार्य फादर केपी डॉमेनिक ने बताया कि आर्ट एंड क्राफ्ट के जरिये बच्चों में रचनात्मक विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है.

धैर्य और एकाग्रता के विकास से बच्चों में बेहतर समझ का विकास

वहीं संत डोमेनिक हाइस्कूल के डायरेक्टर ग्लेन गॉल्सटन ने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट के जरिये बच्चों के सोचने, समझने और सीखने की क्वालिटी को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि ड्राइंग और नृत्य सहित अन्य प्रकार की कलाओं को सीखने के लिए धैर्य और एकाग्रता की आवश्यकता होती है. धैर्य और एकाग्रता के विकास से बच्चों में बेहतर समझ का विकास होता है, जो शैक्षणिक विकास के लिए भी आवश्यक होता है.

Also Read: School Time Change in Patna: पटना में स्कूलों का समय बदला, डीएम ने जारी किया नया आदेश

स्कूलों में इस दिन से शुरू होगा समरकैंप

  • स्कूल- तिथि- शुल्क

  • संत माइकल हाइस्कूल -21 मई से 2 जून – 600 रुपये

  • केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड- 10 मई से 21 मई- निशुल्क

  • संत जेवियर्स हाइस्कूल- 21 मई से 2 जून- 500 रुपये

  • डीएवी बीएसइबी- 20 मई से 3 जून- 500 रुपये

  • संत डोमेनिक सेवियोज हाइस्कूल- 21 मई से 2 जून- 500 रुपये