Bihar News : सुधा दूध दो से चार रुपये तक हुआ महंगा, इस तारीख से लागू होंगी नयी कीमतें

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो से चार रुपये तक का इजाफा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2021 6:37 PM

पटना. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो से चार रुपये तक का इजाफा किया है. नयी दरें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी. साथ ही कॉम्फेड ने खुदरा विक्रेता के मार्जिन में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है.

अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा. इसके अलावा बिहार में काम कर रहे दूध वितरकों को पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. दरअसल, राज्य सरकार उन्हें अब विशेष मुआवजा देने जा रही है.

इससे पहले सात फरवरी को सुधा दूध के दाम में दाे रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी. जानकारों के मुताबिक दूध के बाजार सुधा की 60% हिस्सेदारी है.

सुधा दूध के दाम

दूध की श्रेणी एक लीटर आधा लीटर

वर्तमान/नया वर्तमान/नया

  • टोंड मिल्क 41/44 21/23

  • स्टेंडर्ड मिल्क 46/49 23/25

  • फुल क्रीम मिल्क 52/56 26/28

  • काउ मिल्क 43/46 22/24

  • डबल टोंड मिल्क 37/40 19/21

  • टी स्पेशल 40/43 20/22

Posted by Ashish Jha