आइजीआइएमएस में मिनी गैस्ट्रिक बाइपास बेरियाट्रिक टेक्निक से मोटापे का सफल ऑपरेशन
सारण निवासी 53 साल की कंचन देवी को आइजीआइएमएस में मोटापे से छुटकारा मिला है.
सारण निवासी 53 साल की कंचन देवी को आइजीआइएमएस में मोटापे से छुटकारा मिला है. आइजीआइएमएस के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ मनीष मंडल व एडिशनल प्रोफेसर डॉ साकेत कुमार की देखरेख में बेरियाट्रिक सर्जरी की गयी. वहीं, डॉ मनीष मंडल ने बताया कि महिला का वजन पिछले चार वर्षो में बहुत तेजी से बढ़ गया था. मोटापे से उन्हें हफनी, खर्राटे और जोड़ो के दर्द से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. इन शिकायतों के साथ उन्होंने आइजीआइएमएस के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के अपर प्राध्यापक डॉ साकेत से परामर्श लिया. जांच में उनका वजन 100 किलो और बीएमआइ 39 पाया गया, जो मोटापे की गंभीर श्रेणी (ग्रेड 2) होती है. डॉ साकेत ने एंडोक्राइन रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अरशद एजाजी और डाइटिशियन पल्लवी की सयुक्त सलाह से उनका इलाज शुरू किया. अब महिला पूरी तरह से ठीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
