नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के बच्चों को दिये गये स्टडी टेबल और बेडशीट

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने कहा कि छात्रावास में वैसे बच्चे नामांकित हैं, जो गरीब वर्ग से हैं या जिनके माता -पिता नहीं हैं

By AMBER MD | July 25, 2025 7:41 PM

संवाददाता, पटना

शहर के गर्दनीबाग स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास (पटना हाइस्कूल) में रह कर पढ़ाई कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बच्चों को आम बांटे गये. आम खाकर बच्चों ने खुशी जतायी. इसके अलावा बच्चों को सोने के लिए बिछावन और पढ़ने के लिए टेबल भी दिया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक और स्थानीय वार्ड पार्षद रागिनी कुमारी मौजूद थीं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने कहा कि छात्रावास में वैसे बच्चे नामांकित हैं, जो गरीब वर्ग से हैं या जिनके माता -पिता नहीं हैं, वहीं रहते हैं. इसमें भीख मांगने वाले और कूड़ा चुनने वालों के बच्चों का भी नामांकन कराया गया है. यहां ऐसे बच्चों की संख्या 100 है. इन सभी बच्चों के बीच आम के अलावा साॅफ्ट ड्रिंक बांटा गया. छात्रावास में बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ रहने, खाने, यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, साबुन-सर्फ आदि जरूरत के समान भी निशुल्क दिये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है