एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पीपीयू के तीन कॉलेजों में शुरू होगी पढ़ाई

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों में एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जेडी वीमेंस कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस एवं गंगा देवी महिला महाविद्यालय में कोर्स शुरू होगा.

By ANURAG PRADHAN | November 16, 2025 8:30 PM

संवाददाता, पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों में एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जेडी वीमेंस कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस एवं गंगा देवी महिला महाविद्यालय में कोर्स शुरू होगा. कोर्स शुरू करने को लेकर पीपीयू के एकेडमिक काउंसिल से हरी झंडी मिल गयी. तीनों कॉलेजों में कोर्स राज्य सरकार की ओर से संचालित की जायेगी. इसमें विद्यार्थियों को स्वरोजगार और उद्यमी बनने संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग जगत के बीच आपसी सहयोग व समन्वय को मजबूत करना है. इससे विद्यार्थियों को उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं से रूबरू कराया जा सके और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयार किया जा सके. शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी तरह की शिक्षा में व्यावसायिक दृष्टिकोण को शामिल करना आज की जरूरत है. इसलिए इस कोर्स को कॉलेज में शुरू किया जायेगा. स्टार्टअप प्रोग्राम के बारे में विभाग के उच्च अधिकारी ने बताया कि युवाओं के लिए सशक्तीकरण की दिशा में एक नया कदम है. स्टूडेंट्स को नवाचार और उद्यमशीलता के प्रति प्रेरित करना भी है. यह कार्यक्रम युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करेगा और उन्हें अपने विचारों को मूर्त रूप देने का मंच प्रदान करेगा. यह कार्यक्रम बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत, राज्य के अलग-अलग तकनीकी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ अन्य यूनिवर्सिटियों के कॉलेजों में लागू किया जा रहा है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों और नवोदित उद्यमियों के लिए है जो अपने व्यावसायिक विचारों को एक सफल स्टार्टअप में बदलना चाहते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग जगत के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय को मजबूत करना भी है, जिससे विद्यार्थियों को उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं से रूबरू कराया जा सके और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयार किया जा सके. वर्तमान समय में रेगुलर शिक्षा और उद्योगों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है