विद्यार्थियों को स्टार्टअप इकोसिस्टम, सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

बीडी कॉलेज में स्टार्टअप सेल की ओर से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANURAG PRADHAN | January 16, 2026 6:54 PM

संवाददाता, पटना बीडी कॉलेज में स्टार्टअप सेल की ओर से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की सोच को सशक्त करना रहा, ताकि वे रोजगार खोजने वाले ही नहीं बल्कि रोजगार सृजक भी बन सकें. इस विशेष अवसर पर बिहार सरकार उद्योग विभाग की उप सचिव डॉ प्रेरणा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. उनके साथ सहायक निदेशक ज्योति कुमारी तथा स्टार्टअप सलाहकार सुदर्शन चक्रवर्ती उपस्थिति रही. अतिथियों ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप इकोसिस्टम, सरकारी योजनाओं और नवाचार आधारित उद्यमिता के अवसरों की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने स्वागत संबोधन में कहा कि बीडी कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ नवाचार और उद्यमिता को भी समान महत्व देता है. सेमिनार का संचालन दीप्ति और कुणाल ने प्रभावी ढंग से किया. कार्यक्रम का आयोजन सचिन राज के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जबकि स्टार्टअप सेल के इंचार्ज डॉ विशाल विजय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है