छात्र ठीक से करें पढ़ाई, उद्देश्य काे करें प्राप्त : सीएम

वहां की व्यवस्थाओं व शैक्षणिक कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी ली.

By Mithilesh kumar | August 18, 2025 8:30 PM

-मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान का किया निरीक्षण संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एकेडमिक ब्लॉक, टेक्निकल ब्लॉक, लैब, प्रशासनिक भवन, क्लास रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्थाओं व शैक्षणिक कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी ली. क्लास रूम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग अच्छे से पढ़ाई करें और अपने उद्देश्य को प्राप्त करें. निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सह ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि तथा संस्थान के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान की स्थापना 1973 में ‘बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमिक डेवलपमेंट के नाम से सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्र में शोध व प्रबंधन के उद्देश्य से की गयी थी. संस्थान में वर्तमान में प्रोफेशनल कोर्स स्नातकोत्तर व स्नातक स्तर के हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है