छात्राओं को साइबर सुरक्षा की मिली जानकारी
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पहल प्रोजेक्ट रोशनी के तहत छात्राओं के लिए एक साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता,पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में एनएसएस के सहयोग में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पहल प्रोजेक्ट रोशनी के तहत छात्राओं के लिए एक साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए डिजिटल फ्रॉड और साइबर अपराध की बढ़ती समस्या के प्रति आगाह किया. उन्होंने छात्राओं को इन फ्रॉड्स से बचने के तरीकों पर ध्यान देने की सलाह दी. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयी सुंबुल अफरोज ने ””प्रोजेक्ट रोशनी”” के तहत छात्राओं को जागरूक किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने, साइबर ग्रूमिंग, ओटीपी से जुड़ी सावधानियों, केवाइसी के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल्स और सोशल मीडिया के जरिये होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने शॉपिंग करते समय होने वाले फ्रॉड और ””साइबर दोस्त”” के सुझावों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में छात्राओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्हें साइबर हेल्प के लिए नंबर 181 और 1903 की भी जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवक कृतिका कुमारी, क्वीन रंजन, सोनी कुमारी और शहजादी खातून ने सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दीक्षा सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
