एसटीइटी के दौरान दोस्त के बदले परीक्षा देती छात्रा गिरफ्तार

एसटीइटी के दौरान दोस्त के बदले में परीक्षा देती हुई छात्रा तमन्ना खातून को पकड़ लिया गया

By NITISH KUMAR | November 1, 2025 7:20 PM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर चल रही एसटीइटी के दौरान दोस्त के बदले में परीक्षा देती हुई छात्रा तमन्ना खातून को पकड़ लिया गया. तमन्ना सीवान के जीरादेई की रहने वाली है. वह अपनी दोस्त सुषमा कुमारी के बदले में परीक्षा देने के लिए आयी थी. उसके पास से एक आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद किया गया है. आधार कार्ड सुषमा कुमारी का था और उस पर तमन्ना का फोटो था. शक के आधार पर उसे पकड़ा गया. इसके बाद सच्चाई सामने आ गयी और फिर उसे पाटलिपुत्र पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में तमन्ना के साथ ही सुषमा कुमारी को भी अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार तमन्ना को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है