वोटों की गिनती के दौरान गड़बड़ी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी : डीएम

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने एएन कॉलेज में वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

By KUMAR PRABHAT | November 12, 2025 12:33 AM

संवाददाता,पटना

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने एएन कॉलेज में वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मतगणना की तैयारी की समीक्षा की. पदाधिकारियों को मतगणना के दिन सुगम यातायात-प्रबंधन, अचूक विधि-व्यवस्था व भीड़-प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने कहा कि पटना जिले के सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5677 मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम व वीवीपैट एएन कॉलेज में जमा है. 14 नवंबर को वोटों की गिनती के दौरान गड़बड़ी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

प्रत्याशियों के एजेंटों द्वारा गलत तरीके से किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी. मोकामा और दानापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के दौरान खास नजर रहेगी. एएन कॉलेज परिसर में प्रवेश करनेवाले का नाम सहित पूरा डिटेल रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वज्रगृह की तीन स्तरीय सुरक्षा की जा रही है. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र बल व जिला सशस्त्र पुलिस की व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है. तीन एएसपी, डीएसपी व 13 पुलिस पदाधिकारियों की 24 घंटे तैनाती है. नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है. सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष में तीन पुलिस पदाधिकारी व 12 मजिस्ट्रेट मुस्तैद है.

प्रत्याशियों के एजेंटों से व्यवस्था का जायजा लिया

डीएम ने एएन कॉलेज में इवीएम की निगरानी में लगे प्रत्याशी के एजेंटों से भी व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने एजेंटों से सुरक्षा व सीसीटीवी से हो रही निगरानी के बारे में जानकारी ली. एजेंटों ने व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि परिसर में किसी के भी अनधिकृत प्रवेश की अनुमति नहीं है. विधिवत अनुमति और प्रक्रियानुसार प्रवेश करनेवाले का नाम और विवरण पंजी में दर्ज किया जाना अनिवार्य है. तीन पालियों में 15 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है