बेगूसराय के बाद अब पटना के धनरूआ में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 35 लोगों को काटा

धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इंजेक्शन लेने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही. इस बाबत धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार को कुल 35 लोगों को इंजेक्शन दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 1:48 AM

पटना. धनरूआ के विभिन्न गांवों में रविवार को आवारा कुत्तों का आतंक रहा. बताया जाता है कि रविवार को धनरुआ में कुल 35 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. बताया जाता है कि रविवार को आवारा कुत्तों का आतंक प्रखंड के सांडा, पभेड़ी , वीर, कुशवन ,भखरी, सेवदहा समेत अन्य गांव में रहा.

35 लोगों को दिया गया इंजेक्शन

बाद में कुत्तों के शिकार हुए लोग धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां इंजेक्शन लेने के लिए सोमवार की सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही. इस बाबत धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार को कुल 35 लोगों को इंजेक्शन दिया गया है.

बेगूसराय में भी कुत्तों का आतंक 

वहाँ बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र की रूदौली पंचायत के बहियार में सोमवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दो महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया है. घायल महिलाओं में भरौल गांव निवासी संतोष महतो की पत्नी सीमा देवी (32 वर्ष) व रूदौली गांव निवासी नरेश शर्मा की पत्नी मालती देवी (47 वर्ष) शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि महिला भरौल गांव के बहियार स्थित खेत में काम कर रहे अपने पुत्र को देखने गयी थी. इसी दौरान फसल में छुपकर बैठा आदमखोर कुत्तों के झुंड ने पीछे से हमला कर दिया.

Also Read: बेगूसराय के आठ गांवों में कुत्ते बन गये आदमखोर, लोगों का दावा दारू पीकर बने हिंसक

पीड़ित महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और महिला की जान बचायी. वहीं, दूसरी महिला महिला अपना खेत देखने के लिए बहियार गयी थी. रास्ते में ही फसल में छुपे कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. आसपास के किसानों ने किसी तरह उसे बचाया. बताते चलें कि विगत तीन दिनों में आवारा कुत्तों ने चार महिलाओं पर हमला किया है, जिसमें एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

Next Article

Exit mobile version