एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने घेराबंदी कर कुख्यात अपराधी को दोबोचा, बड़ी संख्या में हथियार व गोली बरामद

एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने रामदिरी नकटी टोला में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान एक अपराधी को बड़ी संख्या में हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नकटी टोला निवासी आनंद कुमार बताया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | January 22, 2023 6:20 PM

बेगूसराय. बिहार पुलिस के एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने रामदिरी नकटी टोला में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान एक अपराधी को बड़ी संख्या में हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नकटी टोला निवासी आनंद कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी आनंद कुमार के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, छह देसी पिस्तौल, 17 गोली एवं पटना नंबर का एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी से वरीय पुलिस पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

बड़ी संख्या में हथियार और गोली बरामद

जानकारी के अनुसार पटना एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सूचना मिली थी कि कई हत्या कांड में फरार कुख्यात अपराधी अजय सिंह उर्फ दुर्योधन रामदीरी आया हुआ है. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने इसकी जानकारी बेगूसराय एसपी को दी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसटीएफ और मटिहानी थाना की पुलिस ने रामदीरी नकटी टोला में घेराबंदी कर दी. टीम ने कमल किशोर सिंह के घर पर छापेमारी की, जहां की उसके पुत्र अनंत कुमार को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Lampi Virus: लंपी वायरस जानवरों के लिए जानलेवा, पशुओं को नहीं लग रहा भूख तो हो जाए सतर्क, जानें बचाव के उपाय
पुलिस कर रही पूछताछ

बताया जा रहा है कि अनंत अपराध के साथ-साथ हथियार की तस्करी भी करता है. हालांकि इसका खुलासा अभी पुलिस की पूछताछ के बाद ही होगा. जानकारी यह भी मिल रही है कि रात में कई संदिग्ध अपराधी रामदिरी नकटी टोला में देखे गए थे. लेकिन रविवार को जब तक पुलिस की टीम पहुंचती दियारा का फायदा उठाकर सभी वहां से निकल गए. बता दें कि हाल के दिनों में एसटीएफ ने बेगूसराय पुलिस के साथ मिलकर बड़ी संख्या में अपराधियों और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version