एसटीइटी 14 से, 11 को जारी होगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड 11 अक्तूबर को वेबसाइट https://bsebstet.org पर जारी कर दिया जायेगा.

By ANURAG PRADHAN | September 30, 2025 7:31 PM

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में 14 अक्तूबर से आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड 11 अक्तूबर को वेबसाइट https://bsebstet.org पर जारी कर दिया जायेगा. परीक्षार्थी अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. समिति ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वे एडमिट कार्ड में अंकित सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा की तिथि, समय एवं परीक्षा केंद्र की जानकारी का पालन करें. केवल एडमिट कार्ड में दिये गये विवरण के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

एसटीइटी के लिए आवेदन पांच अक्तूबर तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर है. आवेदन वेबसाइट https://bsebstet.com पर जाकर कर सकते हैं. परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा, जो उन्हें आगामी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का सीधा मौका देगा. एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल, बीसी, इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 960 रुपये है, जबकि एससी,एसटी, पीएच के लिए 760 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल, बीसी, इडब्ल्यूएस के लिए 1440 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीएच के लिए आवेदन शुल्क 1140 रुपये है. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है