बिहार चुनाव से पहले पटना पहुंचे एसएसबी डीजी

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक संजय सिंघल शुक्रवार को सीमांत मुख्यालय पटना पहुंचे.

By KUMAR PRABHAT | October 25, 2025 1:10 AM

पटना.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक संजय सिंघल शुक्रवार को सीमांत मुख्यालय पटना पहुंचे. एसएसबी की विशेष महानिदेशक अनुपमा निलेकर चंद्रा भी साथ थीं. डीजी ने सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक सह राज्य नोडल अधिकारी निशीत कुमार उज्ज्वल के साथ विधान सभा चुनाव की तैयारियों और नेपाल से सटी सीमा की चौकसी को लेकर चर्चा की. इसके बाद तीनो शीर्ष अधिकारियों ने राज्य के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व डीजीपी विनय कुमार से मुलाक़ात की. इन बैठकों में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिये गये. सूत्रों के अनुसार, एसएसबी प्रमुख ने चुनाव के दौरान सीमांत मुख्यालय की सजगता और कार्यशैली की सराहना की. साथ ही बिहार-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित सामग्री, शराब, और नकद धन के अवैध आवागमन पर सख्त निगरानी रखने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी आशंका की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है