श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र : वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को किया गया सम्मानित

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में मंगलवार को बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 138वीं जयंती मनायी गयी.

By JUHI SMITA | October 21, 2025 7:33 PM

– फोटो है

संवाददाता,पटना

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में मंगलवार को बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 138वीं जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्ण ज्ञान मंदिर और श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना के संयुक्त सहयोग में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वमोहन शर्मा अध्यक्ष श्रीकृष्ण ज्ञान मंदिर और विशिष्ट अतिथि कपिलदेव यादव उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण ज्ञान मंदिर, प्रकाश कुमार महासचिव श्रीकृष्ण ज्ञान मंदिर, अमरेंद्र सिंह सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और विश्वनाथ गुप्ता शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र मौजूद थे. मुख्य अतिथि विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह भारतीय राजनीति के एक ऐसे महान नेता थे, जिनमें भविष्य की पीढ़ी के निरंतर विकास के प्रति अपार उत्कंठा थी. उन्होंने न केवल बिहार, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र को अपनी कार्यशैली से प्रेरित किया. शर्मा ने यह भी बताया कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह पुस्तक प्रेमी थे और आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रकाश कुमार ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह जाति, धर्म, भाषा और भाई-भतीजावाद की संकीर्ण भावनाओं से बहुत ऊपर उठे हुए थे. उनके दृष्टिकोण ने समाज में एकता और समृद्धि की दिशा में अहम योगदान दिया.

विजेताओं को मिला सम्मान

इस विशेष अवसर पर वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2025 के जूनियर और सीनियर ग्रुप के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. अतिथियों ने बच्चों से डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने और अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल डॉ श्रीकृष्ण सिंह के योगदान को सम्मानित करना था, बल्कि आने वाली पीढ़ी को उनके आदर्शों और कार्यों से प्रेरित करना भी था. इस पूरे कार्यक्रम में 128 लोगों ने भाग लिया व इसे सफल बनाया.

वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2025 के विजेताओं के नाम

वरिष्ठ समूह

पहला पुरस्कार- ईशान भूषण कक्षा-10, उत्कर्ष सिंह कक्षा-10, संत कैरेंस हाइस्कूल गोला रोड पटना

दूसरा पुरस्कार- कुशाग्र किशन कक्षा-10, श्रेयस सिंह कक्षा-10, दिल्ली पब्लिक स्कूल चांदमारी पटना

तीसरा पुरस्कार- देव कुमार, कक्षा-8, दीपिका कुमारी, कक्षा-8, आइजीपी स्कूल दानापुर पटना

चौथा पुरस्कार- प्रथमेश मंडल कक्षा-9, आदित्य आनंद कक्षा-10, बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल पटना

सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार

पहला स्थान- प्रथमेश मंडल कक्षा-9, बिशप स्कॉट बॉयज स्कूल पटना,

दूसरा स्थान-देव कुमार, कक्षा-8 आइजीपी स्कूल दानापुर पटना

सर्वश्रेष्ठ विद्यालय रनिंग शील्ड-

संत कैरेंस हाइस्कूल गोला रोड पटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है