पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स की खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन शुरू, कल अंतिम दिन

स्पॉट राउंड में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी को अपने लॉगिंग आइडी, यूजर पासवर्ड का उपयोग करते हुए ब्लैक ऑफर लेटर के साथ-साथ अपना आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करना होगा. इसके बाद दोनों प्रपत्र को अभ्यर्थी खाली सीटों वाले कॉलेजों में जमा करायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 10:42 PM

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में सत्र 2022-2025 के लिए ग्रेजुएशन वोकेशनल कोर्स की खाली सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. खाली सीटों वाले कॉलेजों में स्पॉट एडमिशन के लिए 24 जनवरी तक का समय दिया गया था. सोमवार की कई स्टूडेंट्स ऑफर लेटर डाउनलोड कर संबंधित कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए पहुंचे.

24 जनवरी तक एडमिशन का मौका

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एके नाग ने बताया कि 24 जनवरी तक स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन का मौका मिलेगा. इस दौरान किसी भी स्टूडेंट्स के ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि भी रह गयी हो, तो वे भी अपना यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए सुधार कर सकते है. स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन वाले स्टूडेंट्स के कॉलेज सुनिश्चित करेगा कि इन स्टूडेंट्स का सिलेबस को अतिरिक्त कक्षा से सिलेबस को अद्यतन करायेंगे. फाइनल परीक्षा कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि में किसी प्रकार की परिवर्तन नहीं होगी.

स्पॉट राउंड के लिए डाउनलोड करना होगा आवेदन

छात्र कल्याण डीन प्रो अरविंद कुमार नाग ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट राउंड में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी अपने लॉगिंग आइडी, यूजर पासवर्ड का उपयोग करते हुए ब्लैक ऑफर लेटर के साथ-साथ अपना आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करना होगा. इसके बाद दोनों प्रपत्र को अभ्यर्थी खाली सीटों वाले कॉलेजों में जमा करायेंगे. कॉलेज की ओर से ब्लैक ऑफर लेकर के पहले भाग को अपने पास रखेंगे, दूसरे भाग अभ्यर्थी को प्राप्ति रसीद के रूप में देंगे. अभ्यर्थी इस ऑफर लेटर का उपयोग करते हुए एक से अधिक कॉलेजों के लिए भी कर सकते हैं. ऑफर लेटर के दोनों भागों में एक गोपनीय नंबर होगा. इसी के आधार पर कॉलेज अभ्यर्थी के एडमिशन का वैलिडेशन करेंगे. कॉलेजों की ओर से 24 जनवरी तक अनिवार्य रूप से वैलिडेशन करना है.

Also Read: पटना के एएन कॉलेज में इ-लर्निंग सेंटर बनकर हुआ तैयार, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
स्नातक पार्ट वन : 28 तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन नियमित व व्यावसायिक कोर्स के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष मौका दिया है. स्नातक व्यावसायिक व नियमित पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को 27 व 28 जनवरी को अपना अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करा लेंगे. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं दिया जायेगा. छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो एके नाग ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी माइग्रेशन के साथ-साथ उसका डिटेल भी भरेंगे. इसके बाद फार्म को सबमिट कर अपना शुल्क जमा करायेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान कॉलेज छात्रों से शुल्क रसीद लेकर उसके सब्सिडियरी या कंपोजिशन पेपर में बदलाव की आवश्यकता है, तो बदलाव के बाद ही वैलिडेट करेंगे. बिहार बोर्ड से पास आउट विद्यार्थियों को 1311 रुपये और अन्य बोर्ड से पास विद्यार्थियों को 1461 रुपये जमा कराने होंगे.

Next Article

Exit mobile version