पटना वीमेंस कॉलेज में 13 दिसंबर को मनाया जायेगा स्पोर्ट्स

कॉलेज की छात्राओं ने अभी से अपना नाम अलग-अलग खेलों और प्रदर्शन के लिए देना शुरू कर दिया है

By JUHI SMITA | November 12, 2025 6:16 PM

संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर परीक्षाओं का दौर जारी है. वहीं 22 से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. एक दिसंबर से कक्षाएं सुचारू तरीके से फिर से शुरू होंगी. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के वर्कशॉप का आयोजन होगा. वहीं 13 दिसंबर को एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन होगा, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने अभी से अपना नाम अलग-अलग खेलों और प्रदर्शन के लिए देना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही 21 दिसंबर को एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा, जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है