Gold Silver Rate: बिहार में सोने चांदी की रफ्तार हुई तेज, इन्वेस्ट करने से पहले जानिए आज का लेटेस्ट रेट
Gold Silver Rate: सोने और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पटना के ज्वेलरी बाजार के जानकार बताते हैं कि कीमतों में यह लगातार उछाल ग्राहकों की खरीदारी को कम कर रहा है. त्योहार और शादियों के समय शॉपिंग करने वाले लोग फिलहाल “देखो और इंतजार करो” की स्थिति में हैं.
Gold Silver Rate: पिछले एक महीने में सोना और चांदी की कीमतों ने आम लोगों की खरीदारी को मुश्किल बना दिया है. सोने की कीमत 3,800 रुपये बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जबकि चांदी ने 6,000 रुपये की तेजी दिखाई है. त्योहार और शादी के सीजन से ठीक पहले यह बढ़ोतरी ग्राहकों के बजट पर असर डाल रही है.हालांकि, जिन लोगों ने पहले से सोना खरीदा है, उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है. लेकिन जो लोग अभी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय धैर्य रखने का है. पटना ज्वेलरी बाजार के जानकार बताते हैं कि लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से मार्केट में खरीदारों की चहल-पहल कम हो गई है. त्योहार और शादियों के लिए शॉपिंग करने वाले लोग फिलहाल “देखो और इंतजार करो” की स्थिति में हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी की यह स्थिति अभी भी बनी रह सकती है. चांदी की कीमतें तो इतना बढ़ गई हैं कि ब्रेक ही फेल हो गया है. अनुमान है कि साल के अंत तक चांदी की कीमत 1,46,000 रुपये तक पहुंच सकती है.
पटना में आज सोने का रेट
पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम आज 104,500 रूपये प्रति 10 ग्राम है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 107,635 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 96,700 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 79,500 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
पटना में आज चांदी का रेट
पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार के अनुसार आज एक किलो चांदी की बिक्री 120,000 रूपये प्रति किलो हो रही है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 123,600 रूपये हो जाती है. यह अबतक का सबसे ज्यादा रेट है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 118 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
ये है आभूषणों का एक्सचेंज रेट
22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 94,200 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 77,000 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 115 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 113 रूपये प्रति ग्राम है.
