बिरसा मुंडा समारोह पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और उनके अमूल्य योगदान के बारे में जागरूक करना था.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से महान जननायक बिरसा मुंडा समारोह के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और उनके अमूल्य योगदान के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजलि प्रसाद के वक्तव्य से हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वाधीनता सेनानियों और राष्ट्रीय जननायकों की विरासत को गहराई से समझने का अवसर प्रदान करते हैं. कार्यक्रम का औपचारिक विषय प्रवेश विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिरसा मुंडा के जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान विषय पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया. इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं की सहभागिता रही. निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के भाषण कौशल, विषय की समझ, अभिव्यक्ति और प्रभाव के आधार पर उनका मूल्यांकन किया. इस अवसर पर इतिहास विभाग के सभी टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
