पितृपक्ष मेले के लिए विशेष पैकेज व इ-पिंडदान सेवा
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने पितृपक्ष मेले के लिए विशेष यात्रा पैकेज और ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की घोषणा की है.
पटना. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने पितृपक्ष मेले के लिए विशेष यात्रा पैकेज और ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की घोषणा की है. यह मेला छह से 21 सितंबर तक गया जी में फल्गु नदी के तट पर आयोजित होगा. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आकर अपने पूर्वजों के लिए तर्पण और पिंडदान करते हैं. इस बार बीएसटीडीसी ने उन श्रद्धालुओं के लिए इ-पिंडदान सेवा भी शुरू की है जो व्यक्तिगत रूप से यात्रा नहीं कर सकते. 23,000 रुपये शुल्क पर परिवार ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. गया जी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी के तट पर पुजारी मंत्रोच्चारण, अर्पण और संपूर्ण अनुष्ठान करायेंगे. पूरा कार्यक्रम रिकॉर्ड कर पेन ड्राइव में उपलब्ध कराया जायेगा.जो लोग स्वयं मेले में पहुंचना चाहते हैं, उनके लिए पांच टूर पैकेज लॉन्च किये गये हैं. इनमें पटना- पुनपुन- गया जी जैसी एक दिन की यात्रा से लेकर नालंदा, राजगीर, बोधगया और गया जी को कवर करने वाले लंबे पैकेज शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत 13,450 रुपये तय की गयी है. यात्रियों के लिए थ्री-स्टार होटल और रिसॉर्ट तक की सुविधा उपलब्ध होगी. बुकिंग bstdc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन की जा सकती है. हेल्पलाइन नंबर 8544418408 और 8294307690 पर भी यह सुविधा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
