हर घर नल योजना के लिए विशेष अभियान

पीएचइडी द्वारा राज्य के सभी एससी-एसटी टोलों में हर घर नल का जल योजना के तहत शत-प्रतिशत कवर सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ कर दिया गया है.

By RAKESH RANJAN | April 14, 2025 1:26 AM

पटना. पीएचइडी द्वारा राज्य के सभी एससी-एसटी टोलों में हर घर नल का जल योजना के तहत शत-प्रतिशत कवर सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में विभागीय प्रधान सचिव पंकज कुमार ने संबंधित इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि एससी-एसटी टोलों में कोई भी परिवार हर घर नल का जल से वंचित न रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंताओं के साथ सभी कनीय अभियंताओ , कुल 561 क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने एक साथ भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है