बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

patna news: पालीगंज. खीरीमोड़ थाना क्षेत्र के बनौली गांव में रविवार को बेटे ने अपनी वृद्ध मां को पीट-पीट व गला दबकर हत्या कर दी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 21, 2025 12:46 AM

पालीगंज. खीरीमोड़ थाना क्षेत्र के बनौली गांव में रविवार को बेटे ने अपनी वृद्ध मां को पीट-पीट व गला दबकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतका की पहचान बनौली गांव निवासी स्व० बिरन राम की 69 वर्षीय पत्नी जेठनी देवी के रूप मै हुई है. जेठनी देवी के पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो गयी थी. उसके बाद से अपने बेटे सत्येंद्र राम के साथ रह रही थी. रविवार को जेठनी गांव में ही किसी काम से चली गयी थी. कुछ देर बाद वह घर लौटी तो उसका बेटा उसे भला-बूरा बोलने लगा. जेठनी विरोध किया तो सत्येन्द्र मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने मां का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र सत्येंद्र राम को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित पुत्र कई वर्ष पूर्व अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका है. इसके बाद से वह जेल में बंद था. कुछ दिन पूर्व वह जेल से छूटकर घर आया था. ग्रामीणों की माने तो सत्येंद्र राम का मानसिक स्थिति अच्छी नहीं रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है