बीडी कॉलेज में स्थापित हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र

यह संयंत्र प्रतिदिन औसतन इतना यूनिट विद्युत उत्पादन करेगा, जिससे कॉलेज की विद्युत आवश्यकताओं का एक बड़ा हिस्सा पूरा होगा.

By ANURAG PRADHAN | October 7, 2025 9:13 PM

संवाददाता, पटना बीडी कॉलेज ने पर्यावरणीय जागरूकता और हरित ऊर्जा की दिशा में कदम उठाते हुए ब्रेडा (बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) के सहयोग से 100 किलोवाट क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है. प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने यह पहल न केवल संस्थान की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करेगी, बल्कि छात्रों को सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित भी करेगी. यह सौर संयंत्र न केवल विद्युत बचत का माध्यम है, बल्कि यह हमारे छात्रों के लिए एक जीवंत प्रयोगशाला भी है, जहां वे अक्षय ऊर्जा के सिद्धांतों को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकेंगे. ब्रेडा के अधिकारी ने इस परियोजना को बिहार में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक आदर्श मॉडल बताया. यह संयंत्र प्रतिदिन औसतन इतना यूनिट विद्युत उत्पादन करेगा, जिससे कॉलेज की विद्युत आवश्यकताओं का एक बड़ा हिस्सा पूरा होगा. साथ ही यह कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने में योगदान देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है