पटना के झोंपड़पट्टी में मां-बेटा और बहू चला रहे थे स्मैक का धंधा, ग्राहक सोना गिरवी रख खरीदते थे पुड़िया

छापेमारी में मौके से पुलिस ने 10 पुड़िया स्मैक, 2.47 लाख नकद, सवा लाख कीमत के गहने व दो पासबुक बरामद किया है. बरामद नकद स्मैक बेच कर कमाये गये थे और पासबुक से पता चला की बैंक में भी मोटी रकम जमा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 6:35 PM

पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर स्थित झोपड़ पट्टी में मां-बेटा व बहू मिल कर स्मैक की दुकान चला रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ जब कंकड़बाग थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 20 वर्षीय बेटा राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मां ललिता उर्फ लाली देवी व बहू अनिता देवी मौके से फरार होने में सफल रही.

2.47 लाख नकद बरामद 

पुलिस ने छापेमारी में मौके से 10 पुड़िया स्मैक, 2.47 लाख नकद, सवा लाख कीमत के गहने व दो पासबुक बरामद किया है. बरामद नकद स्मैक बेच कर कमाये गये थे और जब्त किए गए पासबुक से यह भी पता चला की बैंक में भी मोटी रकम जमा है. राजकुमार ने कंकड़बाग के चांदमारी रोड में रहने वाले दीपक उर्फ मनीष का नाम बताया है, जिससे उसकी मां ललिता देवी प्रतिदिन स्मैक की पुड़िया खरीद कर लाती थी और बेचती थी.

काफी संख्या में छात्र थे ग्राहक

बताया जाता है कि उक्त झोपड़पट्टी में स्थित दुकान से काफी संख्या में छात्र स्मैक खरीदते थे. इस बात की जानकारी कंकड़बाग थाना पुलिस को हो गयी. इसके बाद एक पुलिस कर्मी ने ग्राहक बन कर पहले उस दुकान से स्मैक खरीदा और फिर पूरी तरह पुष्टि होने के बाद छापेमारी की. हालांकि छापेमारी की भनक लगने पर मां और बहू वहां से निकल भागे, लेकिन बेटा राजकुमार पकड़ा गया.

Also Read: बीपीएससी 66वीं संयुक्त परीक्षा परिणाम: नालंदा के किसान का बेटा बना डीएसपी, हासिल किया दूसरा स्थान
पुलिस कर रही छापेमारी 

कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, जिससे ये लोग स्मैक खरीदते थे. विदित हो कि स्मैक बेचने वाले और पीने वालों की संख्या हाल के दिनों में काफी बढ़ी है. कंकड़बाग, रामकृष्णा नगर, जक्कनपुर, गर्दनीबाग समेत कई थानों में पहले भी स्मैक बेचने वाले पकड़े गये हैं. जक्कनपुर पुलिस ने स्मैक बेचने वाले भाभी गैंग के सरगना व कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Next Article

Exit mobile version