एसएलबीसी : गांवों तक सेवाएं देने को चल रहा अभियान
भारतीय स्टेट बैंक के पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने कहा कि बिहार के सभी गांवों को बैंकिंग, बीमा, पेंशन और अन्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ती अभियान चला रही है.
संवाददाता, पटना
भारतीय स्टेट बैंक के पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने कहा कि बिहार के सभी गांवों को बैंकिंग, बीमा, पेंशन और अन्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ती अभियान चला रही है.इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नया खता खोलना, पुराने खातों का केवाइसी दस्तावेज अद्यतन, पुराने निष्क्रिय खातों का पुनः परिचालन और खातों में नामांकन सुविधा अद्यतन करना है.इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाइ), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ ) और अटल पेंशन योजना (एपीवाइ) जैसी सभी योजनाओं का लाभ बैंकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचाना और लोगों को जागरूक करना है.बिहार में यह अभियान एक जुलाई 2025 से शुरू हुआ और 30 सितंबर 2025 तक चलेगा.श्री जोशी,मंगलवार को होटल मौर्या में अभियान को लेकर एसएलबीसी और पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे.कार्यक्रम को एसएलबीसीस के के महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव और पत्र सूचना कार्यालय पटना के सहायक निदेशक कुमार सौरभ ने भी संबोधित किया.
साइबर फ्रॉड से बचाव की दी जा रही है जानकारी :
अभियान के दौरान ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव और अनक्लेम्ड डिपॉजिट के निकासी की विधि से जुड़ी जानकारी दी जा रहीं हैं.अभियान के सफल संचालन के लिए ग्राम, जिला और राज्य स्तर पर कार्यक्रम और बैठक हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
