एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का छठा चरण 24 से 28 तक

एनडीए विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के छठे चरण का आयोजन 24 से 28 सितंबर तक होगा. पांचवें चरण का समापन 23 सितंबर को हो जायेगा.

By RAKESH RANJAN | September 23, 2025 1:43 AM

संवाददाता, पटना

एनडीए विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के छठे चरण का आयोजन 24 से 28 सितंबर तक होगा. पांचवें चरण का समापन 23 सितंबर को हो जायेगा. इस दौरान 211 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है. अब छठे चरण में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में इस सम्मेलन को करने का लक्ष्य पूरा हो जायेगा. यह बातें सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एनडीए नेताओं ने कहीं. इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों की ऐतिहासिक सफलता से विपक्ष की नींद हराम हो चुकी है. श्री कुशवाहा ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता का आर्थिक बोझ कम होगा तथा उनका जीवनयापन और अधिक सुगम एवं सरल होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार की राशि भेजने के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे. पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के आयोजन पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह केवल तेजस्वी यादव और राजद पर दबाव बनाने की राजनीति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है