डेंगू के छह नये मरीज, कुल संख्या 188 पहुंची

राजधानी पटना में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

By KUMAR PRABHAT | August 24, 2025 12:55 AM

संवाददाता, पटना राजधानी पटना में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में छह नये मरीज सामने आये. इनमें सबसे अधिक तीन मरीज कुर्जी अस्पताल में मिले, जबकि एनएमसीएच, आरएमआरआइ और मेदांता अस्पताल में एक-एक मरीज की पहचान हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में 188 डेंगू मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 114 पुरुष और 74 महिलाएं शामिल हैं. नगर निगम द्वारा फॉगिंग, लार्वा सर्वे और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गार्डिनर रोड अस्पताल की डॉ रूपम कुमारी ने लोगों से घर और आसपास पानी न जमने देने, मच्छरदानी का उपयोग करने और पूरी बांह के कपड़े पहनने की अपील की है. बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड तैयार किये गये हैं और जांच व उपचार की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है