ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर सामान चोरी करने वाले गिरोह के छह गिरफ्तार

पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व अन्य स्टेशनों पर मोबाइल फोन, पर्स व सामान की चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By KUMAR PRABHAT | April 20, 2025 1:08 AM

संवाददाता, पटना

पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व अन्य स्टेशनों पर मोबाइल फोन, पर्स व सामान की चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों में रामकृष्णा नगर निवासी संदीप कुमार, छपरा निवासी मो इमरान खान, दरभंगा के मनीगाछी निवासी बबलू साहनी, कमला नेहरू नगर निवासी चंदन कुमार, भोजपुर निवासी नारायण साह व वाराणसी के के मनोकामना घाट निवासी काशी गिरी शामिल हैं. इन लोगों के पास से आठ स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.20 लाख है.

बताया जाता है कि रेल पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर साइड स्थित बुकिंग काउंटर के पास पांच-छह व्यक्ति आपस में मजमा बना कर मोबाइल फोन चोरी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पटना जंक्शन रेल पुलिस पहुंची तो वे लोग भागने लगे. इसके बाद छह बदमाशों को पकड़ लिया और उनके पास से आठ मोबाइल फोन बरामद किये गये. पुलिस ने जब उन मोबाइल फोन के कागजात की मांग की तो देने में असफल रहे. उन लोगों ने रेल पुलिस को यह जानकारी दी कि सभी मोबाइल फोन चोरी के हैं. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि गिरोह पटना जंक्शन व अन्य स्टेशनों पर ट्रेन, प्लेटफॉर्म व बुकिंग काउंटरों के इर्द-गिर्द सक्रिय रहते हैं और मौका मिलते ही मोबाइल फोन व पर्स गायब कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है