Siwan News: बाइक और बोलेरो की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

Siwan News: बाइक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोगों से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2022 9:27 PM

सीवान में बाइक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोगों से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. यह घटना शहर के बाईपास हाईवे सड़क पर बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे दरोगाहाता एवं अतर सुआ गांव के बीच हुई है.

बाइक एवं बोलेरो की हुई आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि बोलेरो के गड्ढे में पलट जाने से उसपर सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृत युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी राजबंशी नगर निवासी विकास कुमार सिंह के पुत्र हर्ष राजपूत, अयोध्यापुरी निवासी शशि शेखर के पुत्र आलोक कुमार एवं शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सुधीर सिन्हा के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है.

जख्मी युवकों में पचरुखी थाने के नयन पूरा निवासी रामाशंकर सिंह, रामाशंकर साह, रदलहता निवासी बोलेरो का चालक अमित कुमार तथा संतोष कुमार शामिल है. घटना के संबंध में जख्मी बोलेरो चालक अमित कुमार ने बताया कि पचरुखी थाने के नयनपूरा गांव निवासी मुंगालाल के पुत्र की सगाई समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मझवा गांव गए थे.

सीवान शहर के सटे नेशनल हाईवे सड़क पर अतरसुवा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ गए हैं केटीएम बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. उसने बताया कि टक्कर के बाद उसकी बोलेरो गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए जख्मी लोगों को बोलेरो गाड़ी से निकाला एवं उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा.

पुलिस को अंदेशा है कि पानी से भरे गड्ढे में बोलेरो पर सवार एक दो लोगों के शव दबा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जेसीबी से गाड़ी को निकालकर खोजने में जुटी थी. इधर घटना की जानकारी होते हैं मृत छात्रों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा दहाड़ मार कर रोने लगे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

Next Article

Exit mobile version