Amrit Bharat Express: बिहार के इस स्टेशन पर भी होगा सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, जानिए टाइमिंग

Amrit Bharat Express: सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज अब घोड़ासहन स्टेशन पर भी होगा. पैसेंजर्स की डिमांड पर रेलवे हेडक्वार्टर ने यह फैसला लिया है. संभावना जताई जा रही है कि अगर पैसेंजर्स की संख्या बढ़ती है तो इसे रेगुलर भी किया जाएगा.

Amrit Bharat Express: पूर्वी चंपारण जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. जिले के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर अब अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा. सीतामढ़ी-दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है. यही ट्रेन आज से ही घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे हेडक्वार्टर की तरफ से लिए गए फैसले से पूर्वी चंपारण के साथ आस-पास के जिले के लोगों को भी फायदा हो सकेगा.

लोगों की डिमांड पर लिया फैसला

जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर्स की तरफ से ही काफी लंबे समय से घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की डिमांड की जा रही थी. इसी मांग को लेकर प्रस्ताव रेलवे हेडक्वार्टर को भेजा गया था, जिस पर स्वीकृति दे दी गई. अप और डाउन दोनों लाइन में यह ट्रेन चलेगी. संभावना यह भी जताई जा रही है कि पैसेंजर्स की संख्या बढ़ने पर इसे रेगुलर किया जाएगा.

क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग?

अमृत भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी नंबर 14047 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस रात 23:10 बजे घोड़ासहन पहुंचेगी. इसके बाद 23:12 बजे घोड़ासहन से सीतामढ़ी के लिए खुल जाएगी. फिर सुबह सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए ट्रेन 8:47 बजे खुल जाएगी. नया स्टॉपेज मिलने से लोगों का नई दिल्ली से सीधा जुड़ाव हो सकेगा. इसके साथ ही सफर में भी आसानी होगी.

दूसरे राज्यों के साथ हो सकेगी बेहतर कनेक्टिविटी

बिहार में लगातार रेल कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए कई पहल किए जा रहे हैं. ऐसे में घोड़ाहसन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज होने से पूर्वी चंपारण जिले के स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां के व्यापारियों को फायदा हो सकेगा कि उन्हें दिल्ली और दूसरे शहरों से कनेक्ट होना आसान हो सकेगा.

Also Read: New Bus Terminal: कन्हौली में बनेगा नया बस स्टैंड, दूसरे राज्यों में जाना होगा बेहद आसान, 2019 में ही बनी थी योजना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >