घर से भाग कर जीजा के घर रह रही साली का शव मिला

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना के दमड़ीचक गांव के पास स्थित राधेश्याम नगर में किराये के मकान में जीजा के साथ घर से भागकर रह रही 17 वर्षीया साली का शव शनिवार की शाम उसी घर में पाया गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 27, 2025 12:36 AM

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के दमड़ीचक गांव के पास स्थित राधेश्याम नगर में किराये के मकान में जीजा के साथ घर से भागकर रह रही 17 वर्षीया साली का शव शनिवार की शाम उसी घर में पाया गया. जबकि जीजा घर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर युवती की मां व भाई के साथ धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. इधर युवती की मां ने अपने दामाद पर ही पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगा रही थी. युवती का 30 अप्रैल को ही बिहटा के एक लड़के से शादी होने वाली थी.

जहानाबाद के काको थाना के पैगंबरपुर की रहने वाली थी युवती

जहानाबाद के काको थाना स्थित पैगंबरपुर निवासी लालबाबू यादव की 17 वर्षीया पुत्री डिम्पल कुमारी कुछ दिनों से धनरूआ के राधेश्याम नगर में एक किराये के मकान में अपने जीजा सह धनरूआ के नसीरनाचक निवासी महेन्द्र प्रसाद के पुत्र शत्रुधन उर्फ डीएम के साथ रह रही थी. बताया जाता है कि युवती अपने घर से भागकर किराये के उक्त मकान में जीजा के साथ रह रही थी.

शनिवार की शाम अचानक शोर हो गया कि उक्त मकान में रह रही युवती का शव कमरे के बाहर बरामदे में पड़ा है और घर में कोई नहीं है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मसौढ़ी पुलिस को दे दी. मसौढ़ी पुलिस पहुंचकर छानबीन की लेकिन घटना स्थल धनरूआ में होने की वजह से उसने धनरूआ पुलिस को इसकी सूचना देकर लौट गये. पहले तो यह शोर हुआ कि युवती फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब उसकी मां ज्ञानती देवी अपने दो पुत्रों के साथ वहां पहुंची तो उसने पहुंचते ही पुत्री की हत्या अपने दामाद द्वारा कर देने का आरोप लगायी. बता दें कि घटना स्थल से युवती के जीजा का घर मुश्किल से आधा किलोमीटर पर है, बावजूद वह किराये के मकान लेकर सिर्फ युवती की वजह से रहता था.

एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह ने बताया कि युवती घर से भागकर नसीरनाचक के अपने जीजा के साथ किराये के मकान में रह रही थी. उन्होंने बताया कि मृतका की मां ने अपने दामाद पर ही हत्या कर देने का मौखिक आरोप लगा रही है. फिलहाल उसके द्वारा लिखित नहीं दिया जा सका है. हालांकि उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है