गुजरात के भाजपा नेता बने रहे बिहार के वोटर, मुजफ्फरपुर की मेयर पर तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा

SIR in Bihar: बिहार में SIR पर घमासान जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नेएक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी आरोप लगाया कि वो चुनाव आयोग के जरिए वोटों की चोरी कर रही है.

By Ashish Jha | August 13, 2025 1:08 PM

SIR in Bihar: पटना. तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कागजात दिखाते हुए दावा किया कि गुजरात के भाजपा नेता भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके रिश्तेदार के दो-दो ईपिक नंबर हैं. तेजस्वी यादव ने बीजेपी के दिग्गज नेता भीखूभाई दलसानिया पर अपनी बात रखी. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. भाजपा के प्रभारी भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं. आखिरी वोट उन्होंने 2024 में गुजरात में दिया था. हालांकि, यह सही है कि उन्होंने गुजरात से अपना नाम कटवा लिया है और वो पटना के वोटर बने हैं। लेकिन पांच साल हुआ नहीं कि पटना के वोटर बन गए. यहां वोटिंग खत्म होगी तो कहीं और के वोटर बन जाएंगे.

मेयर के दो दो वोटर आईडी

संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि आज तक चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है. पहले बीजेपी सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को चुनाव जीतनेके लिए लगाती थी, लेकिन जब यह सबकुछ बेकार हो गया तब इन्होंने चुनाव आयोग को लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि साल 2020 में भी इन्होंने वोट की चोरी की थी. मात्र 12 हजार के वोटों के अंतर से 10 सीटें हम हार गए. इस तरह कई सीटें हम लोगों को हरा दी गईं. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर जिले में बीजेपी की मेयर निर्मला देवी हैं. तेजस्वी के मुताबिक, निर्मला देवी का एक ही विधानसभा में दो ईपिक आईडी है. यह दोनों ही अलग-अलग हैं.

मेयर की दो बूथों पर दो उम्र

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने टीवी स्क्रीन पर तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया कि 257 बूथ नंबर निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर और 153 बूथ संख्या पर निर्मला देवी का नाम है. केवल निर्मला देवी ही नहीं, बल्कि निर्मला देवी के दो देवर हैं और उनके दोनों देवरों के भी दो-दो ईपिक नंबर हैं. निर्मला देवी के देवर दिलीप कुमार और मनोज कुमार के भी दो-दो ईपिक नंबर हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बूथ पर निर्मला देवी की उम्र 48 साल हैऔर 257 वाले बूथ नंबर पर इनका 45 साल उम्र है.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’