स्कूलों के सेल्फ असेसमेंट व सुधार के लिए एसएचवी रेटिंग शुरू
सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों के लिए अब स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) 2025-26 शुरू की है.
संवाददाता, पटना सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों के लिए अब स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) 2025-26 शुरू की है. नयू एजुकेशन पॉलिसी के तहत क्लीन और ग्रीन इंवायरमेंट स्कूलों सुनिश्चित करने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है. स्कूलों को स्टार रेटिंग देने के लिए विभिन्न मानकों को ध्यान में रखकर एसएचवीआर रेटिंग स्कूलों को दी जायेगी. एसएचवीआर रेटिंग को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल एप भी तैयार किया गया है. इस एप के जरिये स्कूल सेल्फ असेसमेंट करने के साथ ही खुद की एसएचवी रेटिंग में सुधार के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों के प्रधान को एसएचवीआर में भाग लेना अनिवार्य बताया है. बोर्ड ने सभी स्कूल 30 सितंबर से पहले वेब पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से एसएचवीआर रेटिंग में भाग ले सकते हैं. इस संबंध में बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है. एसएचवीआर 2025-26 को यूडाइज कोड वाले सभी स्कूलों के लिए एक अनिवार्य कार्यक्रम के रूप में डिजाइन किया है. इसमें सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, आवासीय, आदिवासी, अल्पसंख्यक और केंद्र द्वारा संचालित स्कूल जैसे केवीएस, एनवीएस आदि शामिल किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
