पांच रुपये के विवाद में तोड़फोड़ कर छात्रों ने दुकानदार को पीटा

patna news: पटना सिटी. महज पांच रुपये के लेन-देन में हुए विवाद के दौरान दो छात्रों ने दुकानदार रवि जायसवाल की पिटाई कर दी. इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 13, 2025 12:15 AM

पटना सिटी. महज पांच रुपये के लेन-देन में हुए विवाद के दौरान दो छात्रों ने दुकानदार रवि जायसवाल की पिटाई कर दी. इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ की. इसके बाद फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार ने मुसल्लहपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि मोतिहारी निवासी विकास और रोहतास निवासी बाला राज आंबेडकर छात्रावास में रहते हैं. दोनों युवक ने दुकानदार से कहा कि ऑनलाइन एक सौ रुपये भेज देते हैं. बदल में कैश भुगतान कर दें. इस पर दुकानदार ने कहा कि एक सौ से एक हजार रुपये लेन पर दस रुपये अधिक लगता है. लेकिन दोनों ने एक सौ पांच रुपये ऑनलाइन कर एक सौ रुपये लेकर चले गये. इसके बाद दोबारा दोनों पांच दोस्तों के साथ पहुंचे और कहा कि पांच रुपये अधिक ले लिया है. इसी बात से नाराज होकर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की. दुकानदार का आरोप है कि आरोपी 14 हजार रुपये भी ले गये. जख्मी दुकानदार ने पुलिस को बताया कि बेटा पीयूष ने एनएमसीएच में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार हुआ. उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी. दुकानदार का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि हम आंबेडकर छात्रावास के लड़के हैं. पुलिस से शिकायत की, तो समझ लेना, पांच केस पहले से चल रहा है. बहादुरपुर थाना पुलिस ने बताया कि मुसल्हपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है