‘सब ठीक कर दिया जाएगा…’ बिहार की राजनीति में आते ही पुलिसिया अंदाज में शिवदीप लांडे की चेतावनी

Bihar Politics: बिहार के पूर्व आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपनी सियासी पार्टी बनायी जिसका नाम हिंद सेना रखा. उन्होंने पेपर लीक करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी आयी तो फिर सबको ठीक कर दिया जाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 8, 2025 1:18 PM

Shivdeep Lande News: पूर्व आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने राजनीति में एंट्री ले ली है. सोमवार को उन्होंने पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है. हिंद सेना नाम से उन्होंने पॉलटिकल पार्टी बनायी है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वो खुद रहेंगे. शिवदीप लांडे ने बताया कि उन्होंने क्यों राजनीति के मैदान में पैर रखा और उनका उद्देश्य क्या है. शिवदीप लांडे ने सियासी पार्टी का ऐलान करते ही पुलिसिया अंदाज में चेतावनी भी दी है.

युवाओं के लिए राजनीति में आने की ठानी

शिवदीप लांडे ने कहा कि युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए राजनीतिक पार्टी उन्होंने बनाया है. युवाओं के लिए ही वो राजनीति में आए और युवाओं के साथ मिलकर वो आगे बढ़ेंगे. उन्होंने इस दौरान पेपर लीक करने वालों को चेतावनी भी दी.

ALSO READ: शिवदीप लांडे को बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा बनने का भी मिला था ऑफर, पूर्व IPS ने किए कई खुलासे

शिवदीप लांडे की चेतावनी…

शिवदीप लांडे ने कहा- ‘अगर हमारी पार्टी आई तो फिर कोई पेपर लीक करके दिखा दे. सब ठीक कर दिया जाएगा. 360 डिग्री कार्रवाई होगी. ‘ हालांकि बीपीएसएसी अभ्यर्थियों से मिलने के सवाल पर उन्होंने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया.